खेतलाजी बावसी सारंगवास निज धाम मैं एक चमत्कारिक देव के रूप मैं वर्षो से पूजे जा रहे है और उनके कृपा प्राप्त ऐसे भोपाजी शिवजी – बालोतरा निवासी के अथाग सेवारूपी प्रयासों से कई दुखी भक्त गणो के दुःख दूर हुए है, चाहे आधी कहो या व्याधि, इस धाम मैं बावसी के चरणों मैं एक बारे आने के बाद दुःख निर्मूल होने के कई उदहारण है की जो गिने नहीं जा सकते पर आने वाले दिनों मैं भक्त गण पे खेतलाजी बावसी की कृपा की सत्य कथाये प्रकाशित की जाएगी, तब तक के लिए हमारे साथ जुड़े रहे