श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर (नवी धाम) तक पहुंचने के लिए निम्न मैं से कोई भी अनुरूप विकल्प का उपयोग करे
- ट्रैन के द्वारा आने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन “फालना” पे उतरे और वह से लोकल बस या जीप द्वारा आप सारंगवास पहुंच सकते है और निचे दिए हुए मैप से अधिक जानकारी ले सकते है
- बाई रोड आने के लिए आप गूगल मैप का इस्तमाल कर सकते है
- बाई प्लेन आने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर है
श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर (नवी धाम) नजदीकी ख्यातनाम शहरों से निम्न लिखित अंतर पर स्तिथ है
- फालना से 36 किमी
- रानी से 24 किमी
- देसुरी से 7 किमी
- सादडी से 17 किमी
सारंगवास मैं भक्तो के रात्रि निवास हेतु ट्रस्ट द्वारा निर्मित उत्तम ऐसी एवं नॉन ऐसी धर्मशाला की व्यवस्था है, भोजन ग्रहण करने की भी ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था की गई है
Recent Comments